हमारे इस blog पर आपको नई नई शायरियाँ पढ़ने को मिलेगी।
इस blog पर मैं हर दिन शायरी post करता हूँ ।
तो ऐसी शायरियाँ हमारे blog से आप पढ़ सकते हैं।


तेरी आँखें
शायद मौत का कारोबार करती हैं

दर्द बेशुमार और जख्म एक भी नहीं
ना जाने ये आँखें कैसा प्रहार करती हैं

और तेरी बातें
मेरे दिल के आर पार करती हैं

तेरी अदाएँ
मेरी रातों की नींदे अब बेकार करती हैं

तेरे कंगन की आवाज़
मुझे काबू से बाहर करती हैं

तुमने बोला ही नहीं
मगर तेरी आँखें बता रही हैं कि तू भी मुझसे प्यार करती हैं